अक्सुम ट्रेडमार्ट अपनी विस्तार योजना के लिए 2.5 करोड़ डॉलर जुटाएगा

अक्सुम ट्रेडमार्ट अपनी विस्तार योजना के लिए 2.5 करोड़ डॉलर जुटाएगा

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को कच्ची सामग्री की आपूर्ति करने वाला बी2बी स्टार्टअप अक्सुम ट्रेडमार्ट अपनी विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 199 करोड़ रुपये) जुटाएगा। पूंजी जुटाने के लिए कंपनी एक इंवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी की सेवाएं लेगी। अक्सुम ट्रेडमार्ट के सह-संस्थापक सुमित भाटिया ने …

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को कच्ची सामग्री की आपूर्ति करने वाला बी2बी स्टार्टअप अक्सुम ट्रेडमार्ट अपनी विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 199 करोड़ रुपये) जुटाएगा। पूंजी जुटाने के लिए कंपनी एक इंवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी की सेवाएं लेगी।

अक्सुम ट्रेडमार्ट के सह-संस्थापक सुमित भाटिया ने कहा, ‘‘अपने वृद्धि के लक्ष्य को देखते हुए हमारी चरणबद्ध तरीके से पूंजी जुटाने की योजना है, हम प्रौद्योगिकी में निवेश करेंगे। हम अगले 12 महीने की अवधि में 2.5 करोड़ डॉलर जुटाना चाहते हैं।’’ भाटिया ने कहा कि सात महीने की छोटी सी अवधि में कंपनी एलएंडटी, जिंदल स्टेनलेस और टाटा प्रोजेक्ट्स जैसी नामी कंपनियों के साथ जुड़ चुकी है और ग्राहकों को इस्पात, कोयला, टाइल, पेंट, पॉलीमर और रसायन जैसी श्रेणियों में 200 से अधिक सामान की आपूर्ति कर चुकी है।

ये भी पढ़ें – 8 मिनट के भाषण के बाद US के सबसे अमीर लोगों ने गंवाए 78 बिलियन डॉलर