बरेली: मौसम में लगातार हो रहा बदलाव, तेज धूप खिलने से फिर चढ़ा पारा

बरेली: मौसम में लगातार हो रहा बदलाव, तेज धूप खिलने से फिर चढ़ा पारा

बरेली, अमृत विचार। जिले में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। गुरुवार को तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 13 मई तक बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। 8 और 9 मई को भी बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की वजह से बारिश नहीं हुई।

गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 8-10 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम में बदलाव हो रहा है। यह सिस्टम 13 मई तक रहने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। 14 या 15 मई को मौसम साफ रहेगा और इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौथे चरण के चुनाव के लिए 200 से अधिक बसें रवाना, इस दिन है वोटिंग