रायबरेली: हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े उड़ाया ग्राम प्रधान के घर से लाखों का माल

रायबरेली। जिले के खीरों थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रनापुर पहरौली के ग्राम प्रधान के घर में एक युवक ने दिनदहाड़े कूदकर आलमारी तोड़कर जेवरात व नकदी पार कर दिया। ग्राम प्रधान के पिता रामप्रकाश सैनी ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर …
रायबरेली। जिले के खीरों थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रनापुर पहरौली के ग्राम प्रधान के घर में एक युवक ने दिनदहाड़े कूदकर आलमारी तोड़कर जेवरात व नकदी पार कर दिया। ग्राम प्रधान के पिता रामप्रकाश सैनी ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
ग्राम पंचायत रनापुर पहरौली के ग्राम प्रधान राम लखन सैनी के पिता पूर्व प्रधान रामप्रकाश सैनी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह मंगलवार को गांव में ही अपनी दुकान पर थे। घर की निचली मंजिल में बहू व पत्नी और परिजन घर का काम कर रहे थे।
आरोप लगाया कि दोपहर बाद लगभग 2 बजे पड़ोसी हरिओम पुत्र कंधई लाल जो कि हिस्ट्रीशीटर है और जल्दी ही जेल से बाहर आया है। घर की दीवार लांघकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में घुस गया और कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी आदि चुरा ले गया। आहट सुनकर जब परिजन दौड़े तो आरोपी दीवार लांघ रहा था और इसी दौरान वह दीवार से टकराकर गिर कर घायल भी हो गया।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां हुईं तेज, सुरक्षा का खाका तैयार
परिवारजनों का शोर सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़ते। हरिओम दीवार लांघकर भागने में सफल हो गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कर शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।