सीतापुर: रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां हुईं तेज, सुरक्षा का खाका तैयार

सीतापुर: रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां हुईं तेज, सुरक्षा का खाका तैयार

सीतापुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गुरुवार को रक्षा मंत्री का सीतापुर आगमन है। शहर के ग्रास फार्म पर उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर मंच तैयार किया जा रहा है। बैरीकेटिंग का कार्य भी चल रहा …

सीतापुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गुरुवार को रक्षा मंत्री का सीतापुर आगमन है। शहर के ग्रास फार्म पर उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर मंच तैयार किया जा रहा है। बैरीकेटिंग का कार्य भी चल रहा है।

जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल को तैयार करने में जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस भी अपना खाका तैयार कर रही है। डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह ने स्वयं मंगलवार की दोपहर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा से लेकर पार्टी के अन्य जिम्मेदार भी तैयारियों की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मंगलवार से सक्रिय हो गई हैं। एनएसजी की टीम भी सीतापुर पहुंच रहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि रक्षामंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, टॉवर टेक्नीशियन की मौत

उनका कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी आ रहे हैं। एनएसजी की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां का जायजा लेगी। साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा एजेंसिया संपर्क में हैं। एएसपी ने बताया कि जिले के पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से भी भारी पुलिस फोर्स की मांग की गई है।

बाहर से तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 10 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 60 दारोगा आ रहे हैं। साथ ही अन्य पुलिस बल भी गैर जनपदों से मंगाया गया है। इसके अलावा पीएसी बल भी भारी संख्या में तैनात किया जा रहा है। महिला विंग भी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि वर्दी के अलावा सादे कपड़ों में भी भारी पुलिस बल व सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। एएसपी का कहना है कि रक्षामंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

ताजा समाचार

अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी
नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भरा पर्चा, कहा- करनाल विधानसभा में भाजपा जीत करेगी हासिल
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उनके खिलाफ रणनीति बनाएंगे : बाबर आजम 
आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में हरदोई के इस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले दो युवकों के शव, घटना से इलाके में चर्चा 
लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील