रायबरेली : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा

रायबरेली : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा

अमृत विचार, रायबरेली। भूमि पैमाइश के लिए किसान से दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। उसके विरुद्ध गुरुबक्सगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंगलवार की दोपहर लालगंज तहसील में सेमरी के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा …

अमृत विचार, रायबरेली। भूमि पैमाइश के लिए किसान से दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। उसके विरुद्ध गुरुबक्सगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मंगलवार की दोपहर लालगंज तहसील में सेमरी के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सरेनी थाना क्षेत्र के गांव पूरे नवल निवासी राजेश यादव ने अपनी भूमि के नाप के लिए एसडीएम को अर्जी दी थी। जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को भूमि पैमाइस का आदेश दिया था।

किंतु लेखपाल किसान से लगातार रिश्वत मांगता रहा। परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की ।

उसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार , नूरूल हुदा खान , मृत्युंजय मिश्र , नंद किशोर , मुख्य आरक्षी अभिषेक त्रिपाठी , राजेश सिंह और विश्वनाथ पीड़ित को लेकर तहसील पहुंचे और किसान को दो हजार रुपए देकर लेखपाल के पास भेजा।

लेखपाल ने किसान से जैसे ही रिश्वत ली , उसी समय टीम ने उसे दबोच लिया। इस घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता , टीम लेखपाल को लेकर गुरूबक्सगंज थाना पहुंची। जहां लेखपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली: एसडीएम सदर कोर्ट का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने शिकायत पर की कार्रवाई