प्रयागराज: धारदार हथियार से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

प्रयागराज: धारदार हथियार से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

प्रयागराज। जिले से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। हत्यारों ने …

प्रयागराज। जिले से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है। एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।

हत्यारों ने माता-पिता के साथ तीन बेटियों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके की है। सुबह घर बंद था तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना स्थल पर एसएसपी अजय कुमार सहित आला अधिकारी जांच में जुटे हैं। मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी (42), प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू शामिल हैं।

हत्या के कारणों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड मौके के लिए रवाना हुई है।

पढ़ें- फतेहपुर: बिंदकी के बैलाही बाजार में दिनदहाड़े हुई नमक व्यापारी की हत्या, धारदार हथियार से रेता गला, हड़कंप