सीजेआई सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- डिजिटलाइजेशन के माध्यम से जल्द मिलना चाहिए न्याय

सीजेआई सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- डिजिटलाइजेशन के माध्यम से जल्द मिलना चाहिए न्याय

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित भी किया। बता दें कार्यक्रम में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी शामिल थे। वहीं पीएम ने …

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित भी किया। बता दें कार्यक्रम में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी शामिल थे।

वहीं पीएम ने सम्मेलन में कहा कि, हमारे देश में जहां एक ओर जूडिशियरी की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं लेजिस्ट्रचर नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, भारत सरकार भी जूडिशल सिस्टम में टैक्नोलॉजी की संभावनाओं को डिजिटल इंडिया मिशन का एक जरूरी हिस्सा मानती है। उदाहरण के तौर पर, ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट को आज मिशन मोड में लागू किया जा रहा है। आज छोटे कस्बों और यहां तक कि गांवों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन आम बात होने लगी है। पूरे विश्व में पिछले साल जितने डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए, उसमें से 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-

बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, कई राज्यों में बिजली गुल की समस्या

 

 

ताजा समाचार