पीलीभीत: महिला आरक्षी कर रहीं आराम, श्रद्धालुओं में रोष

पीलीभीत: महिला आरक्षी कर रहीं आराम, श्रद्धालुओं में रोष

पीलीभीत/ गजरौला, अमृत विचार। माला रेंज में स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा देवस्थान पर विशाल मेला व भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस की फजीहत के बाद मेला में महिला आरक्षियों की तैनाती तो कर दी है, लेकिन महिला आरक्षी मेले में व्यवस्था न संभाल कर कुर्सी पर आराम करती हुईं नजर आ रही …

पीलीभीत/ गजरौला, अमृत विचार। माला रेंज में स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा देवस्थान पर विशाल मेला व भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस की फजीहत के बाद मेला में महिला आरक्षियों की तैनाती तो कर दी है, लेकिन महिला आरक्षी मेले में व्यवस्था न संभाल कर कुर्सी पर आराम करती हुईं नजर आ रही हैं।

सिद्ध बाबा देव स्थल पर हर वर्ष तीन माह विशाल मेला लगता है। भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर कथा भंडारा का आयोजन कराते हैं। वही मुंडन संस्कार भी होते हैं। मान्यता के अनुसार प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मेला में पहुंच रहे हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और अग्निशमन के कर्मियों की तैनाती की गई। रविवार को मेले में महिला आरक्षियों की तैनाती के बाद भी श्रद्धालुओं की लगी कतार को पुलिसकर्मी संभालता नजर आया। वहीं महिला आरक्षी कुर्सी पर आराम करती नजर आईं। जिससे महिला श्रद्धालुओं में रोष है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: लॉटरी का लालच देकर 1.18 लाख रुपये ठगे