पीलीभीत: एक दिन में परीक्षक को जांचना होंगी 50 कॉपियां

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन में एक परीक्षक को एक दिन में 50 कॉपी जांचनी होंगी। इसके लिए बोर्ड ने अपनी गाइड लाइन जारी कर दी है। जिले में 23 अप्रैल को दो केंद्रों पर 1,64,523 कॉपियों का मूल्याकांन किया जाएगा। इसके …
पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन में एक परीक्षक को एक दिन में 50 कॉपी जांचनी होंगी। इसके लिए बोर्ड ने अपनी गाइड लाइन जारी कर दी है। जिले में 23 अप्रैल को दो केंद्रों पर 1,64,523 कॉपियों का मूल्याकांन किया जाएगा। इसके लिए 420 परीक्षक और 119 डीएचसी लगाए गए हैं। जो मूल्यांकन पूरा कराएंगे।
24 मार्च से 12 अप्रैल तक यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिले में 39 हजार 629 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल में 12,233 छात्र और 9,365 छात्राएं व इंटर में 10,114 छात्र और 7,917 छात्राएं शामिल हैं। जिसमें करीब दो फीसदी बच्चों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी।
परीक्षा संपन्न होने के बाद इन परीक्षार्थियों की कॉपी जांचने के लिए बोर्ड को भेज दी गई है। इधर, 23 अप्रैल से शुरू होने से पहले मूल्यांकन कार्य के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन के लिए ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। जहां कॉपियां जांची जाएगी। इस जिले में तीन मंडल के आठ जिलों की कॉपियां जांचने के लिए भेजी गईं हैं।
जो डीआईओएस को प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें एक लाख आठ हजार 892 कॉपी जीजीआईसी और 63631 ड्रमंड कॉलेज को अलॉट की गईं हैं। इनको जांचने के लिए जीजीआईसी कॉलेज में 280 परीक्षक और 80 डीएचई की ड्यूटी लगाई गई है तो वहीं ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में 140 परीक्षक और 39 डीएचसी लगाए हैं। इन कॉपियों का मूल्यांकन कर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा।
साथ ही परीक्षक को मूल्यांकन स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोनों ही केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही वित्तविहीन शिक्षिकों की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। डीआईओएस ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों ही केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। सभी की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई गई है। साथ ही एक दिन में परीक्षक एक दिन में 50 कॉपी जांचनी होगी। बोर्ड ने गाइड लाइन जारी की है, जिसके तहत ही कॉपी का मूल्यांकन पूरा कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-