पीलीभीत: पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत: पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अमृत विचार, बरखेड़ा। कलयुगी पुत्र अपने ही पिता का काल बन गया। हसिया से वार कर पिता की जान ले ली। विवाद रुपये को लेकर हुआ। अब पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद गंज रमपुरा में पिता-पुत्र में रुपये के लेनदेन के विवाद में पुत्र ने अपने पिता का …

अमृत विचार, बरखेड़ा। कलयुगी पुत्र अपने ही पिता का काल बन गया। हसिया से वार कर पिता की जान ले ली। विवाद रुपये को लेकर हुआ। अब पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है।

थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद गंज रमपुरा में पिता-पुत्र में रुपये के लेनदेन के विवाद में पुत्र ने अपने पिता का ही सीना चीर दिया। घायल पिता को सीएससी बरखेड़ा लाया गया, वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक गनेश प्रसाद 65 वर्ष के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की माने तो पिता-पुत्र के बीच देन लेन का विवाद था। जब पुत्र ने अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस बात पर पुत्र आग बबूला हो गया और उनकी छाती पर हँसिये से वार कर दिया। हालत गम्भीर होने पर उनको 108 की मदद से सीएचसी लाया गया वहाँ पर डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। आरोपी पुत्र तोताराम घटना के बाद से फरार है। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है।