पीलीभीत: बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने हादसे में गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत: बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने हादसे में गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार। गृह क्लेश के चलते बेटे ने फंदा से लटककर खदकुशी कर ली। बेटे को देखने के लिए चचेरे भाई के साथ अस्पताल जा रहे पिता की हादसे में जान चली गई। चंद मिनट के भीतर एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत की खबर से कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलने पर …

पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार। गृह क्लेश के चलते बेटे ने फंदा से लटककर खदकुशी कर ली। बेटे को देखने के लिए चचेरे भाई के साथ अस्पताल जा रहे पिता की हादसे में जान चली गई। चंद मिनट के भीतर एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत की खबर से कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बर्खास्त होने पर लिपिक ने पुलिस लाइन में की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर झुरकुरिया के निवासी 25 वर्षीय मुकेश पुत्र जगन्नाथ ने मंगलवार देर शाम गांव के बाहर की तरफ एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। धान के खेतों की रखवाली करने के लिए पहुंचे किसानों की नजर फंदे पर लटकते युवक पर गई तो हड़कंप मच गया।

खुदकुशी के शोर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। फंदे से उतारने के बाद परिवार के लोगों की मानें तो मुकेश की सांसें चल रही थी। इस पर उसे आनन-फानन में एक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

उधर, बेटे की हालत जानने के लिए मुकेश के पिता जगन्नाथ (50)अपने चचेरे भाई नारायण के साथ अस्पताल के लिए निकले। ग्राम फत्तेपुर झुरकुरिया से करीब पांच किलोमीटर दूर बंडा रोड पर सिमरिया मोड़ पर पहुंचे ही थे कि दोनों को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता जगन्नाथ की भी मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जानकारी जुटाई। घटना को लेकर हड़कंप मचा रहा। पारिवारिक क्लेश को मुकेश की खुदकुशी की वजह बताया जाता रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मानक विहीन बन रहे संपर्क मार्ग के विरुद्ध ग्रामीणों का हंगामा, काम रोका