पीलीभीत: कचहरी भी नहीं रखा पाई पुलिस, सात चैंबरों के ताले चटकाए

पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करते रह गए और चोरों ने एक बार फिर कचहरी परिसर को ही निशाना बना लिया। एक ही रात में अधिवक्ताओं के सात चैंबरों के ताले चटकाए। कोई कीमती सामान न मिलने से बड़ी वारदात टल गई। एक चैंबर से पंखा समेत अन्य छिटपुट सामान …

पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करते रह गए और चोरों ने एक बार फिर कचहरी परिसर को ही निशाना बना लिया। एक ही रात में अधिवक्ताओं के सात चैंबरों के ताले चटकाए। कोई कीमती सामान न मिलने से बड़ी वारदात टल गई। एक चैंबर से पंखा समेत अन्य छिटपुट सामान समेट ले गए। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर औपचारिकता निभाई। फिर छिटपुट चोरी मानकर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली गई।

घटना शुक्रवार रात की है। कचहरी में जिला जेल मोड़ के पास अधिवक्ताओं के चैंबर बने हुए हैं। इसके एक तरफ विकास भवन, डीएम कार्यालय और दूसरी तरफ पुलिस लाइन है। यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी भी रहती है। इसके बावजूद चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे गए। चोरों ने अधिवक्ता इमराम अख्तर, प्रसनजीत सिंह, अजय कुमार शम्सा, एजाज अहमद समेत सात के चैंबर के ताले तोड़े। इकराम अहमद के यहां से पंखा व अन्य सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब अधिवक्ता पहुंचे और चैंबरों के टूटे ताले देखे तो दंग रह गए। घटना को लेकर नाराजगी जताई गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। फिलहाल, मामले को छिटपुट चोरी मानकर टाल दिया गया।

पहले भी उठ चुके सुरक्षा पर सवाल
सुरक्षा के लिहाज से वीआईपी इलाका होने के बाद भी कलेक्ट्रेट और कचहरी के आसपास चोरों की दस्तक बनी रही है। कई दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान समेट चुके हैं। अधिवक्ताओं के यहां भी चोरी हो चुकी है। कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस खुलासे में फेल साबित हुई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डेढ़ साल की बच्ची की मौत, पिता पर हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार

यूनिसेफ ने तालिबान से किया अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह, कैथरीन रसेल बोलीं-परिणाम 'विनाशकारी' होंगे
IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे
Bihar Foundation Day: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
नकदी विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने CJI खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, यशवंत वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए