आरा के तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ के आभूषण की लूट, दो अपराधी मुठभेड़ में घायल
आरा। बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने तनिष्क शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए, वहीं इस लूटकांड में शामिल दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि शीशमहल चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 25 करोड़ रुपये के आभूषण की लूट कर ली। इस दौरान अपराधियों ने शोरूम में मौजूद सभी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के दौरान अपराधियों ने एक सेल्समैन के साथ मारपीट की और शोरूम के निजी सुरक्षाकर्मी का लाइसेंसी हथियार भी लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर भोजपुर पुलिस चौकस हो गई। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया और सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई। तनिष्क शोरूम में हुई लूट के बाद अपराधी छपरा की ओर भाग रहे थे। इस दौरान पुलिस भी उनका पीछा करने लगी। बताया जा रहा है कि बडहरा थाना क्षेत्र के बबुरा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी प्रदीप राय का पुत्र कुणाल कुमार और उसी थाना क्षेत्र के दिघवारा गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र विशाल गुप्ता शामिल हैं। घायल आरोपितों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में बड़ा समुद्री हादसा: ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच टक्कर, लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी
