पीलीभीत: परीक्षा में चंद दिन बाकी, छात्र हित में जल्द लें निर्णय
पीलीभीत, अमृत विचार। आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा दे रहे हजारों परिक्षार्थियों की समस्या का समाधान कराने के लिए चार दिन में सांसद वरुण गांधी ने दूसरा पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। जिसमें छात्र हित को देखते हुए समय रहते कदम उठाने की मांग की। यह भी कहा कि अगर उनके स्तर से कोई …
पीलीभीत, अमृत विचार। आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा दे रहे हजारों परिक्षार्थियों की समस्या का समाधान कराने के लिए चार दिन में सांसद वरुण गांधी ने दूसरा पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। जिसमें छात्र हित को देखते हुए समय रहते कदम उठाने की मांग की। यह भी कहा कि अगर उनके स्तर से कोई मदद हो तो वह तैयार हैं।
रेलमंत्री को लिखे गए पत्र में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि परिक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर उनकी ओर से एक पत्र चार जून को लिखा गया था। जिसमें अभ्यर्थियों के लिए रेल किराए में रियायत, अतिरिक्त बोगी लगाने, भविष्य में परीक्षा केंद्रों की दूरी 100 से 200 किमी के दायरे में रखने का सुझाव दिया था। इस समस्या पर अभी तक कोई नीतिगत निर्णय न लिए जाने के कारण परीक्षार्थी असमंजस में हैं।
कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क कर पूर्व में लिखे गए पत्र में हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी। जिसके जवाब में वह निरुत्तर हो गए। परीक्षा में चंद दिन शेष हैं। ऐसे में समय रहते यदि कोई निर्णय न लिया गया तो आर्थिक रूप से कमजोर उन हजारों परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में जल्द निर्णय लिया जाए। अगर, उनकी ओर से किसी भी तरह की मदद अपेक्षित हो तो वह सहर्ष मदद के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: 14 साल की सजा काट रहा है धमकी देने वाला हरवंश