पीलीभीत: ग्रामीण को बंधक बनाकर बदमाशों ने पूछे अमीरों के मकान, जांच में जुटी पुलिस

अमृत विचार, पीलीभीत। ग्रामीण इलाकों में बदमाशों की चहलकदमी के शोर को पुलिस लगातार दबाती आ रही है। इसी बीच नया मामला गजरौला क्षेत्र से सामने आया है। एक ग्रामीण की मानें तो असलहाधारी बदमाशों ने उसे जंगल में घंटो बंधक बनाकर रखा। गांव में रहने वाले अमीरों के बारे में जानकारी करते रहे। इस …
अमृत विचार, पीलीभीत। ग्रामीण इलाकों में बदमाशों की चहलकदमी के शोर को पुलिस लगातार दबाती आ रही है। इसी बीच नया मामला गजरौला क्षेत्र से सामने आया है। एक ग्रामीण की मानें तो असलहाधारी बदमाशों ने उसे जंगल में घंटो बंधक बनाकर रखा। गांव में रहने वाले अमीरों के बारे में जानकारी करते रहे। इस दौरान मारपीट भी की गई। छूटकर आए ग्रामीण से सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को संदिग्ध मान छानबीन में जुटी है।
गजरौला थाना क्षेत्र के रिछोला इलाके के रहने वाले ग्रामीण खेमकरन पुत्र रामबहादुर ने शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह काम से जा रहा था। इस दौरान कुछ अपराधियों ने उसे पकड़ लिया। जंगल में खींच ले गए। इसके बाद उसके ही कपड़ों को उतारकर हाथ पैर बांध दिए। अपराधी गांव में रहने वाले अमीर व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर रहे थे। उसे कई घंटे तक जंगल में बंधक बनाकर रखा।
कुछ न बोलने पर मारपीट करते रहे। किसी तरह वह अपराधियों के चंगुल से छूट सका। गांव में बदमाशों की सक्रियता का शोर मचते ही भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी जुटाई। हालांकि इस दौरान पुलिस की मानें को किसी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। इस जगह पर बंधक बनाने की बात कही गई है, वहां पर बाघ की चहलकदमी भी रहती है। सूचना देने वाला भी यह नहीं बता सका है कि आखिर वह वहां पर करने गया था। इसी तरह से कई बिंदुओं पर सवाल उठने पर पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, ग्रामीण बदमाशों की सक्रियता को लेकर दहशतजदां दिखाई दिए।
सूचना मिलने पर रिछौला चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। गहनता से जानकारी जुटाई गई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। किसी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। छानबीन की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – आशुतोष रघुवंशी, गजरौला इंस्पेक्टर।