अब इस राज्य में महंगाई की मार, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा

अब इस राज्य में महंगाई की मार, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लोगों पर एक साथ महंगाई का डबल अटैक हुआ है। बता दें यहां सीएनजी के रिटेल भाव मंगलवार रात को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी से लोगों पर बढ़े खर्च का दोहरा वार हुआ है। वहीं महाराष्ट्र गैस लिमिटेड …

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लोगों पर एक साथ महंगाई का डबल अटैक हुआ है। बता दें यहां सीएनजी के रिटेल भाव मंगलवार रात को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी से लोगों पर बढ़े खर्च का दोहरा वार हुआ है। वहीं महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में इजाफा करना पड़ा है। बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी हैं।

बता दें पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है। इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे। इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़ें-

भाजपा ने पार की धांधली की सभी हदें, इतिहास माफ नहीं करेगा: अखिलेश यादव