निक किर्गियोस मांट्रियल ओपन के दूसरे दौर में, इस खिलाड़ी से होगा सामना

निक किर्गियोस मांट्रियल ओपन के दूसरे दौर में, इस खिलाड़ी से होगा सामना

मांट्रियल। आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को 6 . 4, 6 . 4 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अब उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा । पिछले चैम्पियन मेदवेदेव को पहले दौर में बाय मिला । वहीं ब्रिटेन के वाइल्ड …

मांट्रियल। आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को 6 . 4, 6 . 4 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अब उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा ।

पिछले चैम्पियन मेदवेदेव को पहले दौर में बाय मिला । वहीं ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी एंडी मर्रे को दसवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्स ने 6 . 1, 6 . 3 से मात दी। मारिन सिलिच ने क्रोएशिया के बोरना कोरिच को 6 . 3 , 6. 2 से हराया।

आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 7 . 5, 7 . 6 से मात दी। अमेरिका के टॉमी पॉल ने कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 6 . 4, 6 . 4 से हराया। वहीं बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने कनाडा के एलेक्सिस जी को 6 . 4, 7 . 5 से हराया ।

यह भी पढ़ें:-तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अनुबंधों से किया मुक्त