मुरादाबाद : चाकू बाजी में घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। असालतपुरा में रविवार की रात हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक इमरान की सोमवार को मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की रात युवक को लेन देन के विवाद में उसके घर के पास ही तीन युवकों ने चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। असालतपुरा में रविवार की रात हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक इमरान की सोमवार को मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की रात युवक को लेन देन के विवाद में उसके घर के पास ही तीन युवकों ने चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इस वारदात में युवक की आंते तक बाहर निकल आई थी। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से देर रात मेरठ के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था।
परिजनों ने के मुताबिक आरोपियों ने इमरान के साथ पहले बुरी तरह से मारपीट की और बाद में उसके पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार किया था। इसके बाद खून से लथपथ हालत में उसे छोड़ कर फरार हो गए थे। इमरान की चींख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था।
परिजनों ने बताया कि मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराते समय ही इमरान की हालत खराब हो गई थी और सोमवार की दोपहर में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में इमरान के भाई जिकरान ने रविवार को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वहीं सोमवार को इमरान की मौत की सूचना मिलने पर गलशहीद थाना पुलिस ने मुकदमे को हत्या में तरमीम कर लिया है। गलशहीद थाना प्रभारी लोकेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि इस मामले में अभी साफ नहीं हो सका है कि चाकू मारा गया है या गोली चली है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। रिपोर्ट देखने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
नशे के कारोबार के चलते हुई वारदात
पुलिस और परिजनों के मुताबिक आरोपी नशीले पदार्थों का कारोबार करते हैं। आरोप है कि इमरान को भी आरोपी इस धंधे में धकेलना चाहते थे। उसके मना करने पर आरोपियों ने रविवार को उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। परिजनों के मुताबिक आरोपियों के प्रभाव में आकर इमरान भी नशा करने लगा था।
कबाड़ी का काम करता था इमरान
पुलिस को दिए तहरीर में मृतक के भाई जिकरान ने बताया कि वह असालतपुरा बड़ा हाता गली नंबर तीन में रहता है। उसका छोटा भाई इमरान कबाड़ी का काम करता था। रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह घर से इफ्तार के लिए कुछ सामान लेने निकला था। रास्ते में उसे असालतपुरा में ही जहाज वाली गली निवासी राजू पुत्र जाबुल, मुल्ला शानू और रजी मिले। जिकरान का कहना है कि तीनों ने उसे पहले पीटा फिर चाकू मार दी।