मुरादाबाद : फिर भूख हड़ताल पर बैठी लीलावती, कहा- पुलिस-प्रशासन ने की वादाखिलाफी

मुरादाबाद : फिर भूख हड़ताल पर बैठी लीलावती, कहा- पुलिस-प्रशासन ने की वादाखिलाफी

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के धीमरी गांव निवासी किसान शेर सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भूमाफिया सिपाही और उसके बेटे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसान की विधवा लीलावती शनिवार को अपने घर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गई। पुलिस दिन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के धीमरी गांव निवासी किसान शेर सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भूमाफिया सिपाही और उसके बेटे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसान की विधवा लीलावती शनिवार को अपने घर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गई। पुलिस दिन भर वृद्धा को मनाने के प्रयास में जुटी रही। देर शाम आचार संहिता का हवाला देकर पुलिस ने उसे अनशन से उठा दिया।

लीलावती ने बताया कि उनकी करोड़ों रुपये कीमत की जमीन का बैनामा भूमाफिया घोषित सिपाही महेंद्र पाल सिंह और उसके पुत्र नितीश कुमार ने धोखाधड़ी से उर्मिला देवी के नाम करा लिया था। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर करीब एक दर्जन लोगों की जमीनें हड़प ली हैं। आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पिता-पुत्र एक दिन के लिए भी जेल नहीं गए। लीलावती के अनुसार उसके पति शेर सिंह न्याय की लड़ाई के लिए 15 दिसंबर 2020 को घर में ही धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान आठ जनवरी 2021 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। एसएसपी ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का वादा किया था। लीलावती का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उसके साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। आरोपी पिता-पुत्र खुलेआम घूम रहे हैं। देर शाम पुलिस चौथी बार लीलावती के घर पहुंची और चुनाव आचार संहित का हवाला देकर अनशन से उठा दिया।

 

 

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर