मुरादाबाद: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला हेड कांस्टेबल के बेटे का शव

मुरादाबाद: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला हेड कांस्टेबल के बेटे का शव

मुरादाबाद, अमृत विचार। बागपत जेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल के 25 वर्षीय पुत्र का क्षत-विक्षत शव सोमवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानपुर गांव के समीप बरामद हुआ। युवक की मौत से परिजन बदहवास हैं। खोया मोबाइल ढूंढने निकला था बिजली विभाग का संविदाकर्मी युवक की मौत से परिजन बदहवास, खुदकुशी की आशंका पाकबड़ा …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बागपत जेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल के 25 वर्षीय पुत्र का क्षत-विक्षत शव सोमवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानपुर गांव के समीप बरामद हुआ। युवक की मौत से परिजन बदहवास हैं।

  • खोया मोबाइल ढूंढने निकला था बिजली विभाग का संविदाकर्मी
  • युवक की मौत से परिजन बदहवास, खुदकुशी की आशंका

पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी के मुताबिक सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि हरिद्वार रेलवे ट्रैक के किनारे ज्ञानपुर के समीप एक युवक का शव पड़ा है। हाकिमपुर रेल चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक चेनूराम राना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का दाहिना हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त था। सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें थीं। घटना स्थल से बरामद पहचान-पत्र के आधार पर मृतक की पहचान मोहित कुमार पुत्र रामसिंह निवासी सूर्यनगर लाइनपार मझोला के रूप में हुई। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

पूछताछ में पता चला कि मृतक का पिता बागपत जिला कारागार में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मोहित कुमार विद्युत विभाग में संविदाकर्मी था। घर आकर मोहित ने बताया कि उसका मोबाइल फोन गायब हो गया है। गायब मोबाइल फोन की तलाश करने की बात कह कर वह शाम के वक्त घर से निकला। तब से देर रात तक युवक वापस नहीं लौटा। परेशान परिजन सोमवार सुबह मोहित की तलाश में जुटे। इस बीच मोहित का शव बरामद होने की सूचना मिली। चिकित्सकों के मुताबिक मोहित के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें थीं। मोहित तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ‘मीट की दुकानों के नाम पर गरीबों का रोजगार छीन रही सरकार’