मुरादाबाद : ‘मीट की दुकानों के नाम पर गरीबों का रोजगार छीन रही सरकार’

मुरादाबाद : ‘मीट की दुकानों के नाम पर गरीबों का रोजगार छीन रही सरकार’

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक पर्वों के आधार पर मीट की दुकानों को बंद कराने के विरोध में कांग्रेसी अल्पसंख्यक विभाग ने सोमवार को बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक विशेष समुदाय के गरीब लोगों की मीट …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक पर्वों के आधार पर मीट की दुकानों को बंद कराने के विरोध में कांग्रेसी अल्पसंख्यक विभाग ने सोमवार को बैठक आयोजित की।

बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक विशेष समुदाय के गरीब लोगों की मीट की दुकानें बंद करा दी हैं। जिससे उनके रोजगार पर असर पड़ रहा है। जबकि शहर के मुख्य रेस्टोरेंट और अन्य स्टोर जैसे केएफसी, पिज़्ज़ा हट व डोमिनोस सहित अन्य मॉल में मीट की वस्तु खुले आम बिक रही है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

कांग्रेसियों ने मांग उठाई है कि इन बड़े कारोबारियों पर भी रोक लगाई जाए, अन्यथा गरीबों की दुकानें भी सुनवाई जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, राजेंद्र वाल्मीकि, भयंकर सिंह बौद्ध, मोहम्मद जुनेद, शहजाद खान, नाजिम मलिक, हैदर अली, सलीम खान, जिशान सैफी, गुलरेज सिद्दीकी, इंद्रजीत सिंह और बाबर अली सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- जानें कौन हैं अनीश दयाल सिंह? जो बने आईटीबीपी के महानिदेशक

ताजा समाचार