मुरादाबाद : गोकशी पर आंख मूंदने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
मुरादाबाद,अमृत विचार। गोकशी की घटनाओं पर आंख मूंद कर बैठे रहने के आरोपी इस्लाम नगर चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने चौकी पर तैनात सभी चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया है। सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में …
मुरादाबाद,अमृत विचार। गोकशी की घटनाओं पर आंख मूंद कर बैठे रहने के आरोपी इस्लाम नगर चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने चौकी पर तैनात सभी चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया है। सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में भी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध रही। एक साथ पूरी चौकी के निलंबित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
पुलिस की मीडिया सेल ने गुरुवार देर रात सूचना जारी की। बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने भगतपुर थाने की इस्लाम नगर चौकी के प्रभारी विनोद कुमार, कांस्टेबल सुनील, आदित्य कुमार व नरेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। चारों ही पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि वह अपने क्षेत्र में गोकशी रोकने में विफल रहे। गुरुवार शाम एक गोवंश का अस्थि अवशेष इस्लाम नगर क्षेत्र से बरामद हुआ।
प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया। गोकशों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई में विफल रहने पर एसएसपी ने आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया। हालांकि निलंबन का दूसरा पक्ष किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वह झूठी कहानी भी मानी जा रही है, जिसमें पीड़िता के फूफा ने कानून को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की। समय रहते सामूहिक दुष्कर्म के सही तथ्यों तक पुलिस के न पहुंच पाने में इस्लाम नगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी विफलता रही। हालांकि पुलिस महकमा चौकी प्रभारी समेत चार लोगों के निलंबन की कार्रवाई को गोकशी रोकने में विफलता से ही जोड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर के दौरान मिलेगी व्रत स्पेशल थाली