मुरादाबाद : साइबर सेल ने वापस कराए पांच पीड़ितों के पौने दो लाख रुपये

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पांच लोगों के एक लाख 75 हजार तीन सौ रुपये वापस कराए हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि साइबर ठगों ने कुंदरकी के मोहल्ला नुरुल्ला निवासी मुगीश आलम को परिचित बनकर बात की थी। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पांच लोगों के एक लाख 75 हजार तीन सौ रुपये वापस कराए हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि साइबर ठगों ने कुंदरकी के मोहल्ला नुरुल्ला निवासी मुगीश आलम को परिचित बनकर बात की थी। इसके बाद साइबर ठग ने तीन बार में उनके खाते से 90 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।
शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई साबइर सेल ने बैंक से संपर्क कर पूरी रकम वापस करा दी। मझोला के जयंतीपुर निवासी विवेक शर्मा को भी साइबर ठगों ने 34 हजार रुपये, सिविल लाइंस के आशियाना निवासी संजीव भास्कर को 57 हजार रुपये का चूना लगा दिया था। साइबर सेल ने विवेक शर्मा की पूरी रकम और संजीव भास्कर के 35 हजार रुपये वापस कराए हैं। साइबर ठग ने संजीव से यूपीआई पिन डलवा कर चार बार में रकम ठगी थी। इसके अलावा मझोला के सूर्यनगर के नितेश गुप्ता से 59 हजार 999 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। इसमें से दस हजार रुपये वापस कराए गए हैं। कटघर कोतवाली क्षेत्र की इंद्रा कालोनी निवासी संभव शर्मा से ठगे गए चार हजार तीन सौ रुपये भी वापस कराए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि साइबर ठगी से केवल सतर्कता से ही बचा जा सकता है। इसके लिए किसी को भी अपने बैंक खाते या एटीएम की जानकारी न दें। अपना पासवर्ड जटिल बनाएं। अलग-अलग पासवर्ड रखें। पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। ऑनलाइन ठगी होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि समय पर शिकायत मिलने पर रकम वापस कराने में काफी आसानी होती है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जेई के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी, जांच में जुटी पुलिस