ISC 12th Result 2022 : स्प्रिंगफील्ड के आशीष और प्रांजली गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान, हासिल किए 97.5 फीसदी अंक

ISC 12th Result 2022 : स्प्रिंगफील्ड के आशीष और प्रांजली गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान, हासिल किए 97.5 फीसदी अंक

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईएससी 12वीं का परिणाम घोषित होने पर अपनी सफलता पर मेधावियों ने खुशी मनाई। स्प्रिंगफील्ड स्कूल के आशीष और प्रांजली गुप्ता ने संयुक्त रुप से 97.5 फीसदी अंक लेकर स्कूल टाप किया है। जबकि विलसोनिया कॉलेज की कॉनन ने विज्ञान वर्ग में स्कूल टाप कर मान बढ़ाया है। परिणाम की घोषणा का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईएससी 12वीं का परिणाम घोषित होने पर अपनी सफलता पर मेधावियों ने खुशी मनाई। स्प्रिंगफील्ड स्कूल के आशीष और प्रांजली गुप्ता ने संयुक्त रुप से 97.5 फीसदी अंक लेकर स्कूल टाप किया है। जबकि विलसोनिया कॉलेज की कॉनन ने विज्ञान वर्ग में स्कूल टाप कर मान बढ़ाया है। परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं को जैसे ही पता चला कि रिजल्ट निकल गया है। सभी मोबाइल, लैपटॉप पर अपना अंकपत्र डाउनलोड करने में लग गए। जिससे उनको अपने द्वारा पाए नंबरों की जानकारी हो सके। वहीं उनके स्कूल के शिक्षक, प्रिंसिपल भी इसके लिए उत्सुक रहे।

स्प्रिंगफील्ड स्कूल के आशीष कुमार सैनी और प्रांजली गुप्ता ने विज्ञान वर्ग में 97.5 फीसदी अंक लेकर स्कूल टाप किया है। खंभा रोड तारो वाली गली के रहने वाले आशीष की सफलता पर उनके परिवर के सदस्यों ने भी खुशी जताई। वहीं प्रांजली बुद्धि विहार की रहने वाली हैं। इसी स्कूल की विज्ञान वर्ग की प्राची गौतम को 96, साक्षी मिश्रा को 95.5, पीयूष शर्मा को 94.75 प्रतिशत, मार्दुल राज सिंह को 94 फीसदी नंबर हासिल हुआ है। श्रेय सिंह ने 93.2 और दीक्षा सिरोही को 93 प्रतिशत अंक मिला है। स्कूल के प्रबंधक विपिन जेटली सहित अन्य शिक्षकों आदि ने मेधावियों की सफलता पर बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं विलसोनिया कॉलेज सिविल लाइंस की छात्रा कॉनन ने विज्ञान वर्ग में 95.25 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल की टापर बनी हैं। यहीं की विज्ञान वर्ग की ही सुप्रीतिका भारद्वाज ने 91, सानिया गोस्वामी ने 89.5 फीसदी पाया है। जबकि कामर्स वर्ग की तनुष्का चौधरी ने 94.7, मयंक कुमार 93.7 और वारा इकराम ने 92.2 प्रतिशत नंबर हासिल करने में सफलता पाई है। इनकी सफलता पर कॉलेज की प्रिसिंपल संगीता और अन्य शिक्षिकाओं ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया जिले में पहले ओपन जिम का उद्घाटन, कही ये बात