मुरादाबाद : 11740 कार्मिक कराएंगे निष्पक्ष मतदान

मुरादाबाद : 11740 कार्मिक कराएंगे निष्पक्ष मतदान

मुरादाबाद/अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को निष्पक्ष कराने का जिम्मा 11740 कर्मियों के कंधे पर है। हर बूथ पर चार के हिसाब से मतदान कार्मिक तैनात किए जाएंगे। प्रशिक्षण में चुनाव की बारीकियां सीख कार्मिक दक्ष बन रहे हैं।14 फरवरी को जिले की छह विधानसभा सीटों मुरादाबाद नगर, देहात, …

मुरादाबाद/अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को निष्पक्ष कराने का जिम्मा 11740 कर्मियों के कंधे पर है। हर बूथ पर चार के हिसाब से मतदान कार्मिक तैनात किए जाएंगे। प्रशिक्षण में चुनाव की बारीकियां सीख कार्मिक दक्ष बन रहे हैं।14 फरवरी को जिले की छह विधानसभा सीटों मुरादाबाद नगर, देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा, बिलारी और कुंदरकी के लिए मतदान होगा।

निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिले में 13 हजार कार्मिकों की फौज तैयार की है। इस फौज में 11740 कार्मिक फ्रंटलाइन ड्यूटी में रहेंगे। शेष 1260 रिजर्व बेंच में रहेंगे। उन्हें आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रवाना होने से पहले प्रेक्षक की उपस्थिति में अंतिम प्रशिक्षण देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

नियमों में ढील से कुछ चटख होगा चुनावी रंग
मुरादाबाद। पहले और दूसरे चरण के मतदान के करीब आने पर चुनाव आयोग मेहरबान होने लगा है। कोविड के सख्त प्रतिबंधों में थोड़ी ढील से अभी भी चुनावी रंग भले ही पूरी तरह परवान न चढ़े मगर रंग कुछ तो चटख होगा ही। चुनाव आयोग की ओर से मिली एक हजार लोगों के साथ बैठक की अनुमति और इनडोर मीटिंग्स में शामिल होने वालों की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 करने से चुनावी फिजा का रंग और गहरा होगा।

बूथ पर मतदान कार्मिकों की तैनाती का स्तर
पीठासीन अधिकारी : ये बूथ पर मतदान प्रक्रिया के प्रभारी होते हैं। ये मॉक पोल भी कराते हैं।
मतदान अधिकारी प्रथम : ये मतदाता की पहचान की पुष्टि दस्तावेजों से करते हैं।
मतदान अधिकारी द्वितीय : ये अमिट स्याही को संभालते हैं। मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर कील के ऊपरी हिस्से में अमिट स्याही लगाते हैं।
मतदान अधिकारी तृतीय : ईवीएम के नियंत्रण इकाई के प्रभारी होते हैं।

निष्पक्ष चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से 13 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगी है। 11740 मुख्य भूमिका में रहेंगे। कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट के साथ ही नियमों व आदर्श व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यदि किसी ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही की तो कार्रवाई होगी। -आनंद वर्धन, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक

ये भी पढ़ें : UP Election 2022 : कमजोर सीटों पर मजबूत जीत के लिए जुटे दल

ताजा समाचार