मुरादाबाद: हरथला चौकी के पास तमंचे के बल पर डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट

मुरादाबाद: हरथला चौकी के पास तमंचे के बल पर डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड पर हरथला पुलिस चौकी से मात्र दो सौ कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड पर हरथला पुलिस चौकी से मात्र दो सौ कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीन नगर निवासी प्रवेश कुमार गुप्ता के पास मदर डेयरी की एजेंसी है। बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह बैग में एक लाख पांच हजार रुपये लेकर कांठ रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में जमा करने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। हरथला चौकी से करीब दो सौ मीटर पहले ही पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने उनकी कमर से तमंचा सटा दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर उनकी स्कूटी रुकवाई और नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गए।

पीड़ित ने शोर मचाते हुए स्कूटी से कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वह रामगंगा विहार को जाने वाली सड़क से होते हुए फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसमें बाइक सवार दो लुटेरे दिखाई दिए। सीओ सिविल लाइंस डाॅ. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : डग्गामार वाहन संचालकों से अवैध वसूली करने वालों पर एफआईआर, 125 वाहनों का किया चालान, 30 सीज किए