मेरठ: फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरी, मुकदमा दर्ज

मेरठ: फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरी, मुकदमा दर्ज

मेरठ, अमृत विचार। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरों ने कनौड़ा गांव स्थित साइट से चोरी कर लिया। रविवार को सिक्योरिटी इंचार्ज दिल्ली के हरि नगर निवासी ललित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। यह भी पढ़ें- मेरठ: उपचुनाव में हुई जीत जनता की जीत- भूपेंद्र चौधरी हरि नगर निवासी …

मेरठ, अमृत विचार। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरों ने कनौड़ा गांव स्थित साइट से चोरी कर लिया। रविवार को सिक्योरिटी इंचार्ज दिल्ली के हरि नगर निवासी ललित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- मेरठ: उपचुनाव में हुई जीत जनता की जीत- भूपेंद्र चौधरी

हरि नगर निवासी ललित ने बताया कि वह भारतीय रेल के लिए कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में सिक्योरिटी इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि बीती तीन नवंबर को रात्रि में चोरों ने कनौड़ा गांव की साइट पर आए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए लाखों का सामान चोरी कर लिया।

मामले की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों ने उसे जानकारी दी और ललित ने अधिकारियों को बताया। अधिकारियों के आदेश पर रविवार को ललित ने दौराला थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। ललित ने बताया कि यह कॉरिडोर देश की सबसे बड़ी रेलवे लाइन है, जिससे मालगाड़ी गुजरेंगी। कोलकाता से लुधियाना तक इस लाइन से मालगाड़ी चलेगी।

यह भी पढ़ें- मेरठ: अल नूर एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स का छापा, हवाला ट्रांजेक्शन से पैसे आने के मिले सबूत

ताजा समाचार

Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा मॉल; शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां व ज्वैलरी शॉप होंगी, 42 करोड़ रुपये से होगा निर्माण
विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार
अयोध्या: न तारीख तय ना ही प्रत्याशी, भाजपा मथ रही मिल्कीपुर
Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस