मेरठ: घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट, युवक की मौत
मेरठ। परिक्षितगढ़ थाने के खादर क्षेत्र के गांव नीमका में कहासुनी होने पर एक परिवार के लोगों ने शनिवार देर रात महाराज के मकान में घुसकर परिवार के साथ लाठी डंडों व सरियों से मारपीट की। घायल हुए हितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को उपचार के दौरान हितेश की मौत हो गई। …
मेरठ। परिक्षितगढ़ थाने के खादर क्षेत्र के गांव नीमका में कहासुनी होने पर एक परिवार के लोगों ने शनिवार देर रात महाराज के मकान में घुसकर परिवार के साथ लाठी डंडों व सरियों से मारपीट की। घायल हुए हितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को उपचार के दौरान हितेश की मौत हो गई।
महाराज ने बताया कि शनिवार देर रात गांव के ही एक परिवार से उनकी कहासुनी हो गई। उस दौरान मामला शांत हो गया। परंतु, रात में आरोपी लाठी डंडे व सरिये लेकर उनके घर में घुस आए और परिजनों से गाली गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
परिजनों की चीख पुकार सुनकर हितेश 18 वर्ष मदद के लिए आया। आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। शोर सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग निकले। परिजनों ने घायल हितेष को अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को घायल हितेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हितेष की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। पिता ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : मेरठ: नौकर प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, पुलिस ने बरामद किया शव