Bareilly: जमीन कब्जाने को बनाया गिरोह, निलंबित लेखपाल समेत दो गिरफ्तार, पूर्व इंस्पेक्टर था मददगार
बरेली, अमृत विचार: बारादरी के पूर्व थाना प्रभारी सुनील कुमार की मदद से रातों-रात जमीन पर कब्जा करने वाले निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके साथी अमित कुमार राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से एसपी सिटी मानुष पारीक ने थाने में सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
आकाशपुरम के रहने वाले इलियास ने नवादा शेखान में निलंबित चकबंदी लेखपाल पर साथियों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। आरोप था कि रामपुर निवासी दीपक कुमार ने खुद को प्लॉट का मालिक बताते हुए 17 अगस्त को निर्माण शुरू कर दिया था। विरोध पर पुलिस ने उन्हें ही पकड़कर शांतिभंग में चालान कर दिया था। एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी ने मौके पर जांच की थी। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। एसपी सिटी की जांच में आया था कि एक ही वकील के सभी मामले में वकालतनामा लगा है। क्रेता, विक्रेता और गवाह भी सभी मामलों में लगभग चुनिंदा ही लोग हैं। ये लोग बिजली कनेक्शन और नगर निगम का जलकल कनेक्शन भी जुगाड़ से करा लेते थे।
ऐसे कब्जा करते थे प्लाॅट
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सावन कुमार ने निलंबित होने के बाद अपना एक गिरोह बना लिया। गिरोह के लोग ऐसी जमीन चिह्नित करते थे, जिसका कुछ हिस्सा बिक्री के लिए रह गया हो या बिक्री के बाद जमीन का नामांतरण किसी कारण से न होकर पुराने भू स्वामी का नाम चला आ रहा हो। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो गरीब या कमजोर हैं उनकी जमीन की फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी बैनामा कराते थे और बल पूर्वक कब्जा कर लेते थे। बदले में इन्हें काफी रुपये मिलते थे। इस तरह की कई जमीनों को फर्जी बैनामा करके कब्जा किया है।
पुलिस से साठगांठ कर जमीन पर कब्जा करने वाले निलंबित लेखपाल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है- मानुष पारीक, एसपी सिटी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव