मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले में पांच मोबाइल चोर पकड़े

मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले में पांच मोबाइल चोर पकड़े

मथुरा, अमृत विचार। मुड़िया पूर्णिमा मेले में गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाने आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल बरामद किए हैं। वैसे तो पूरे सावन माह श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा लगाते हैं, लेकिन मुड़िया पूर्णिमा पर गोवर्धन की परिक्रमा …

मथुरा, अमृत विचार। मुड़िया पूर्णिमा मेले में गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाने आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल बरामद किए हैं। वैसे तो पूरे सावन माह श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा लगाते हैं, लेकिन मुड़िया पूर्णिमा पर गोवर्धन की परिक्रमा लगाने का अपना अलग ही महत्व होता है। यही कारण है कि मुड़िया पूर्णिमा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए आते हैं।

ऐसे स्थानों पर जेबकट एवं मोबाइल चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ से ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना मुश्किल कार्य होता है, लेकिन गोवर्धन पुलिस ने पांच ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिन्होंने श्रद्धालुओं के हजारों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। हालांकि इनकी गिरफ्तारी में पब्लिक का भी अहम योगदान रहा।

गोवर्धन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शातिरों ने अपने नाम अंकित शर्मा, कान्हा उर्फ पठान, मनिया, रामेश्वर, लोकेंद्र उर्फ लंगड़ा बताया। सभी गोवर्धन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। इनमें कान्हा उर्फ पठान से बरामद मोबाइल को विष्णु नामक व्यक्ति के घर से अंदर से चुराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शातिर मोबाइल चोर हैं। भीड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चुराकर अन्य लोगों को सस्ते दामों में बेचने का काम करते हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: SSP का एक्शन मोड जारी, राया के बाद अब हाइवे थाना प्रभारी और सतोहा चौकी प्रभारी निलंबित