इन कमाल के आइडिया से अपने किचन को बनाएं खूबसूरत, होगा खुशनुमा माहौल

इन कमाल के आइडिया से अपने किचन को बनाएं खूबसूरत, होगा खुशनुमा माहौल

किचन आपके घर की सबसे महत्वपूर्ण जगह है। जहां पर हम स्वदिष्ट खाना बनाते है जिसको खा कर सभी के दिल खुश होने के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। भारतीय संस्कृति में भी किचन को अन्नपूर्णा मां का मंदिर कहा गया है। खानपान के इस मंदिर की देखभाल भी हमें ढंग से करनी चाहिए। …

किचन आपके घर की सबसे महत्वपूर्ण जगह है। जहां पर हम स्वदिष्ट खाना बनाते है जिसको खा कर सभी के दिल खुश होने के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। भारतीय संस्कृति में भी किचन को अन्नपूर्णा मां का मंदिर कहा गया है। खानपान के इस मंदिर की देखभाल भी हमें ढंग से करनी चाहिए। क्योंकि कहते है ना कि जैसा खाएंगे अन्न वैसा बनेगा मन। तो आइए जानते हैं किचन की सही देखभाल करने के और उसे ख़ूबसूरत बनाने के तरीक़े।1.लाइट
आपके किचन में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। नैसर्गिक और कृत्रिम दोनों तरह की लाइट से किचन ख़ूबसूरत लगता है। यह सुनिश्चित करें कि आपके किचन में एक खिड़की जरूर हो, जिससे छनकर प्राकृतिक रौशनी अंदर आए। इससे किचन न केवल उजाले से भर जाएगा, बल्कि आपको बेहद ख़ुशनुमा एहसास मिलेगा। साथ ही धुप की रोशनी से किचन में कोई इन्फेक्शन नहीं रहता है। खिड़की के सामने आईना रखें, ताकि बाहर की रौशनी उससे रिफ़्लेक्ट होकर आपके किचन को उजाले से भर दे।2.फ्रूट बाउल
किचन की ख़ूबसूरती मिनटों में बढ़ाने का जांचा-परखा फ़ॉर्मूला है किचन में डाइनिंग टेबल पर फ्रूट बाउल की मौजूदगी। फ्रूट बाउल न केवल माहौल को जीवंत बना देता है, बल्कि खाने की इच्छा को भी बढ़ाता है। सबसे बड़ी बात, अगर इस माहौल को देखकर आपकी भूख बढ़ेगी तो आपको खाने में हेल्दी फल मिलेंगे।3.पौधे
किचन काउंटर , ‌विंडो पर रंग-बिरंगे गमलों में रोपे गए पौधे आपके किचन की ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। इतना ही नहीं, कुछ घरेलू हर्ब्स ज़रूरत के मुताबिक़ यह पौधे कुकिंग में भी आपके काम आते हैं।4.स्मार्ट स्टोरेज
आपने स्टोरेज के लिए कैबिनेट्स बनावा रखे हों। मगर अक्सर इस्तेमाल आनेवाली चीज़ों को ऐसी जगह रखना चाह‌िए कि वे आसानी से आपको मिल जाएं। चम्मच, कलछी, चाकू ऐसे ही अक्सर इस्तेमाल में आनेवाली चीज़ें हैं। इन्हें स्मार्टली स्टोर करके भी आप अपने किचन की ख़ूबसूरती बढ़ा सकते हैं।5.जार्स
अगर आपका‌ किचन काउंटर ओपन है तो ख़ूबसूरत जार्स से उसकी सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं। ये जार्स किचन को रंगीन बनाते हैं। तो देर किस बात की है किचन इंग्रीडिएंट्स को स्टोर करने के लिए ख़ूबसूरत जार आज ही ख़रीद लाएं। और इस तरह के आइडिया से किंचन को खूबसूरत और खुशनुमा बनाएं।

यह भी पढ़ें-World Heritage Day: जानिए बेहद खूबसूरत भारत की धरोहर के बारे में