त्योहारों के सीजन में घर पर बनाएं पेड़ा, जानें Easy Recipes

त्योहारों के सीजन में घर पर बनाएं पेड़ा, जानें Easy Recipes

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग तरह-तरह की मिठाइयां खाना पसंद करते है। सबसे लोग पेड़ा खाना पसंद करते है। इस मिठाई के बिना त्योहार अधूरा लगता है। बता दें कि मथुरा के पेड़े पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे पेड़े कहीं और नहीं मिलते हैं। पेड़ा एक ऐसी मिठाई है जिसे …

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग तरह-तरह की मिठाइयां खाना पसंद करते है। सबसे लोग पेड़ा खाना पसंद करते है। इस मिठाई के बिना त्योहार अधूरा लगता है। बता दें कि मथुरा के पेड़े पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे पेड़े कहीं और नहीं मिलते हैं। पेड़ा एक ऐसी मिठाई है जिसे व्रत में भी खायी जाती है। पेड़ा बनाना काफी इजी है। आज हम आपको पेड़ा बनाने की रेसिपी बताते हैं…

ऐसे बनाएं पेड़ा

आप दूध से मावा बना लें या फिर मार्केट से मावा खरीद लें।
मावा को 1-2 चम्मच घी डालकर अच्छी तरह ब्राउन होने तक भून लें।
जब मावा का कलर ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें।
पेड़ा में 5-6 हरी इलाइची पीस डालें।
अब इलाइची, मावा और बूरा को अच्छी तरह मिला लें।
अब मिश्रण से गोल-गोल या फिर थोड़े चपटे पेड़ा बना लें।
पेड़ा बनकर तैयार कर लें और ऊपर से थोड़ा बूरा डाल दें।

पढ़ें-पीलीभीत: अधिकारियों ने बजट लगाया ठिकाने! 1.23 करोड़ से बनी पुलिया धंसी

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला