लखनऊ: प्रदेश में धीमी पड़ रही कोरोना संक्रमण की गति, 24 घंटे में मिले इतने मरीज…

लखनऊ: प्रदेश में धीमी पड़ रही कोरोना संक्रमण की गति, 24 घंटे में मिले इतने मरीज…

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ रही हैं। बीते दो दिनों से जहां कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है तो वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या …

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ रही हैं। बीते दो दिनों से जहां कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है तो वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही हैं।

प्रदेश में रविवार को भेजे गए एक लाख 86 हजार सैंपल

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। यूपी में कल एक दिन में कुल एक लाख 86 हजार 697 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 11 हजार 159 नये मामले आये हैं।

उन्होंने बताया कि कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर के लिए 79 हजार 830 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 10 हजार 836 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के कुल 93 हजार 924 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 91 हजार 519 लोग होम आइसोलेशन में है।

यूपी में कोविड टीके की अब तक लग चुकी है 24 करोड़ 92 लाख डोज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 24 करोड़ 92 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97.78 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 65 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।

15-17 आयु वर्ग के 57 फीसदी से अधिक किशोर टीकाकवर से सुरक्षित हो गए हैं। इसी तरह प्री-कॉशन डोज के लिए पात्र लोगों में से 60 प्रतिशत को भी वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी वाले कार्मिकों को प्रीकाशन डोज देने की तैयारी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें।

ये भी पढ़ें; यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण की 59 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से