लखनऊ: सपा ने अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की उठाई मांग

लखनऊ: सपा ने अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की उठाई मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ( सपा ) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आठ कैराना विधान सभा क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथ) पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने और मतदान से पहले फ्लैग मार्च करने की मांग की। संवेदनशील इलाकों में मतदान करने से …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ( सपा ) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आठ कैराना विधान सभा क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथ) पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने और मतदान से पहले फ्लैग मार्च करने की मांग की।

संवेदनशील इलाकों में मतदान करने से रोका जाता है: सपा

नरेश उत्तम पटेल के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन में आठ कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 198, 199, 200, 201, 202, 203, 239, 240, 241, 242, 229, 230, 253, 332, 338, 339, 340, 341, 342, 343, 344, 335, 336, 347, 348, 353, 354, 355, 345, 346, 294 व 295 अति संवेदनशील मतदेय स्थल हैं। पिछले निर्वाचन में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने और मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई हैं।

मतदान से पहले इन इलाकों में किया जाए फ्लैग मार्च

सपा के अनुसार इन मतदेय स्थल में गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया है। सपा ने मांग की है कि आठ कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील इन मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाय और मतदान से पहले फ्लैग मार्च किया जाय।

यह भी पढ़ें: हरदोई: कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे नेता, जनसभाओं में जुट रही भीड़