लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस बयां करेगी शौर्य गाथा…जानें कैसे

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस बयां करेगी शौर्य गाथा…जानें कैसे

लखनऊ। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यूपी पुलिस तिरंगा रूट मार्च से लेकर मैराथन कर रही है। इसको लेकर पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। वहीं विभाग के आलाधिकारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से यूपी पुलिस का शौर्य जनता तक पहुंचाएंगे। बता दें कि यूपी पुलिस की 1190 टीमें तिरंगा रैली निकाल देश …

लखनऊ। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यूपी पुलिस तिरंगा रूट मार्च से लेकर मैराथन कर रही है। इसको लेकर पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। वहीं विभाग के आलाधिकारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से यूपी पुलिस का शौर्य जनता तक पहुंचाएंगे। बता दें कि यूपी पुलिस की 1190 टीमें तिरंगा रैली निकाल देश भक्ति के रंग में सरोबार हैं।

वहीं राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों का जज्बा दिखाई पड़ रहा है। हजरतगंज, विधानसभा मार्ग, बार्लिटन, अवध चौराहा, आईटी, गोमतीनगर , राजभवन समेत तमाम चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को बरकरार करने के साथ तिंरगा वितरित कर देश भक्ति का संदेश दे रहे हैं। वहीं विधानसभा मार्ग पर होमगार्ड बटालियन, पीएसी बटालियन समेत कई कपंनियों के जवान परेड में सलामी देंगे। इसके अलावा ऐतिहासिक स्थानों पर बैंड डिस्प्ले भी होगा।

बता दें कि, आजादी के अमृत महोत्सव में यूपी पुलिस भी प्रतिभाग कर रही है। 11 से 15 अगस्त चलने वाले अमृत महोत्सव में प्रदेश भर में यूपी पुलिस की 1190 टीमें पुलिस तिरंगा रूट मार्च कर देश भक्ति का पैगाम देंगी। इनमें डायल 112 के 1510 चार पहिया और 928 दोपहिया वाहन 4106 किलोमीटर की तिरंगा मार्च पास्ट करेगी। 1095 पिंक बूथ पर तैनात 4896 महिला पुलिसकर्मी 601 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा कर महिलाओं को सुरक्षा के साथ अपनेपन का एहसास दिलाएंगी।

वहीं राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राजधानी की सीमा पर चेंकिग बढ़ाई गई है। इसके बाद शहर के होटल, मुसाफिरखानों, लॉज, गेस्टहाउस में भी लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में चारबाग रेलवे स्टेशन समेत लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन, ऐशबाग, गोमतीनगर, बादशाहनगर, कैसरबाग बस स्टैंड, आलमबाग टर्मिनल और अवध डिपो पर संदिग्धों लोगों पर नजर रखी जा रही है।

आपको बता दें कि अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है । राज्य की सुरक्षा के लिए 11 कंपनी केंद्रीय सैनिक बल और 152 कंपनी पीएसी संवेदनशील जिलों में तैनात की गईं हैं। वहीं एटीएस के साथ यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की टीमें निगेबानी कर रहीं। खुराफातियों के अलावा आतंकी संगठनों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। ताकि कोई अराजकता का माहौल उत्पन्न न कर सके।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : तिरंगा रैली निकाल बच्चों ने दिया देशभक्ति का सन्देश