लखनऊ: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ पूजा का महापर्व

लखनऊ। छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज शुक्रवार को नहाय खाय से हो रही है। यह महापर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस पूजा में पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, छठ पूजा कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की …
लखनऊ। छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज शुक्रवार को नहाय खाय से हो रही है। यह महापर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस पूजा में पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, छठ पूजा कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से शुरु होती है। वहीं दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रत का पारण यानी कि समापन किया जाता है।
इस पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ के विभिन्न घाटों पर नगर निगम लखनऊ द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें समुचित रूप से कराई जा रही हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में आज लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा निरक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने घाट की साफ-सफाई, नदी के पानी की सफाई, कूड़े का उठान, चूने का छिड़काव, सैनिटाईजेशन,एंटीलार्वा, आदि का जायजा लिया गया और घाट की सारी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।
लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस बार छठ पूजा को लेकर साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम ने 10 जोन बनाए है। जिसमें सेक्टर 1 में लक्ष्मण मेला मैदान घाट, सेक्टर 2 में झूलेलाल वाटिका घाट, सेक्टर 3 में शाहीनूर कालोनी का राजा राहुल सिटी छठ पूजा घाट और सरस्वती पुरम पीजीआई छठ पूजा घाट, सेक्टर 4 में मनकामेश्वर घाट संजिया घाट और अयोध्यादास वार्ड द्वितीय बंधा बैरल नं 2 घाट, सेक्टर 5 में श्री हीरालाल लॉ कॉलेज के बगल में, रनियापुर में नवनिर्मित छठ पूजा घाट, सरोजिनी नगर में सैनिक स्कूल के पास घाट, आजाद नगर में छठ पूजा घाट, सेक्टर 6 में हिंदनगर एलडीए कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी और लोक कालेश्वर मंदिर के पास, सेक्टर 7 में चिनहट के छोहरिया माता मंदिर प्रांगण तालाब और कॉल्विन कॉलेज – निशातगंज वार्ड के पंचमुखी हनुमान के पीछे छठ घाट, सेक्टर 8 में कुड़िया घाट, सेक्टर 9 में आईएलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, नागेश्वर मंदिर रुचिखंड, सरोजिनी नगर द्वितीय पूजा घाट, दुर्गापुरी कॉलोनी और उतरेठिया ने पंपी सिंह के घर के पास, सेक्टर 10 में कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास घाट शामिल किए गए है।
यह भी पढ़ें:-Chhath Puja 2022: छठ पूजा का व्रत करते समय बरतें ये सावधानी, भूलकर भी न करें ये गलतियां