लखनऊ: लविवि ने पीजी में प्रवेश की तिथि 30 जून तक बढ़ाई

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने छूटे हुए छात्रों को मौका देते हुए 30 जून तक आवेदन लेने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने बढ़ी हुई तिथि का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने छूटे हुए छात्रों को मौका देते हुए 30 जून तक आवेदन लेने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने बढ़ी हुई तिथि का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र अभी आवेदन नहीं कर सकें वह वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया दस जून को समाप्त हो रही थी। पर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार की दोपहर को आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।
इस वजह से भी बढ़ी तिथि
विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना है कि अभी राज्यस्तरीय अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक का परिणाम नहीं जारी हो सका है। ऐसे में जिसको देखते हुए लविवि ने छात्रों की मांग पर परास्नातक कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है।
- आवेदन करते समय न करें ये त्रुटियां
- – फार्म भरने से पहले ब्रॉशर को पढ़ लें।
- – छात्र की फोटो की 50 केबी की अपलोड करें
- – साइन की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो।
- – आरक्षण का लाभ लेना है तो प्रमाण जरूर लगायें।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : लविवि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से