लखनऊ: चार महीने में सात हजार करोड़ टैक्स वसूलेगा आयकर विभाग

लखनऊ। आयकर विभाग चार माह में सात हजार करोड़ रुपए का टैक्स वसूलेगा। चालू वित्तीय वर्ष में आयकर संग्रह देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। देश में औसत संग्रह 66 फीसदी है जबकि इस साल तय किए लक्ष्य का आधा ही अभी जमा हो पाया है। राम तीरथ मार्ग स्थित प्रत्यक्ष कर …
लखनऊ। आयकर विभाग चार माह में सात हजार करोड़ रुपए का टैक्स वसूलेगा। चालू वित्तीय वर्ष में आयकर संग्रह देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। देश में औसत संग्रह 66 फीसदी है जबकि इस साल तय किए लक्ष्य का आधा ही अभी जमा हो पाया है।
राम तीरथ मार्ग स्थित प्रत्यक्ष कर भवन में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अशीष वर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार 14 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा गया था। अन्य राज्यों के मुकाबले पीछे रहने का एक बड़ा कारण यह भी है कि उत्तर प्रदेश में कंपनियां कम हैं। साथ ही जांच और अन्वेषण टीम यह पता लगा रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि लोग कम टैक्स दे रहे हों। जो लोग टैक्स नहीं दे रहे या चोरी कर रहे हैं उनको टैक्स के दायरे में लाया जाएगा।
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि जांच एवं अन्वेषण विभाग लगातार वित्तीय लेन देन पर नजर बनाए रखता है। लोग चाहकर भी जानकारी छिपा नहीं सकते हैं। रिपोर्ट के आधार पर आयकर की टीमें छापेमारी करती हैं।
लखनऊ सचिवालय में पास धारकों का किसी भी गेट से आना-जाना हुआ आसान
लखनऊ सचिवालय के भवनों में आने जाने को लेकर नया बदला हुआ है। अब लखनऊ सचिवालय के भवनों में पास धारक अधिकारी, कर्मचारी व आंख दुख किसी भी गेट से अंदर व बाहर आ जा सकेंगे। 18 अक्टूबर को सुरक्षा का हवाला देकर सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से तय गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था लागू की गई थी।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ सचिवालय में पास धारकों का किसी भी गेट से आना-जाना हुआ आसान