कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरा ऑटो, आठ घायल; हादसे के बाद चालक मौके से फरार
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थानाक्षेत्र के हवासपुर गांव के पास तेज रफ़्तार ऑटो खड्ड में जा गिरा। जिससे उसमे सवार आठ लोग घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। संदलपुर चौकी क्षेत्र के हवासपुर गांव के पास झींझक की ओर से आ रहा तेज रफ़्तार ऑटो सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। जिससे उसमें सवार जनपद बांदा के पैलानी निवासी श्यामलाल व उनकी पत्नी देवकली, नसीरपुर निवासी संध्या, रसधान निवासी रुबीना, अल्फाज, अदनान, आयत व अकना से पैसे निकालने संदलपुर जा रही सरस्वती घायल हो गई।
सभी को उपचार के लिए सीएचसी हवासपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर दिलीप सक्सेना ने देवकली की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।