कानपुर देहात में युवक का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप; ससुरालियों पर आरोप लगा हंगामे का प्रयास
करीब बीस दिन पहले कहीं चली गई थी मृतक की पत्नी

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के पतरा हाल्ट स्टेशन के पास पेड़ में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का शव लटकाने का आरोप लगाया।
रूरा थानाक्षेत्र के भारत सिंह का पुरवा निवासी विजय सिंह (23) का शव सोमवार सुबह पतरा हाल्ट के समाप नीम के पेड़ में फंदे पर मफलर के सहारे लटकते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दरोगा चैनपाल सोलंकी ने जांच की। मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि विजय सिंह का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व रोशनमऊ गांव की मोनिका पुत्री साहब लाल के साथ हुआ था। दोनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर की फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे और वहीं रहते थे। बीती 5 मार्च को मोनिका किसी के साथ चली गई थी।
जिसकी गुमशुदगी अकबरपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही वह अवसाद में रहता था और रविवार की शाम वह घर में बिना बताए कहीं चला गया था। सोमवार को घटना की जानकारी हुई।
मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप, साथ ही हंगामे का प्रयास किया। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिजन मान गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।