अमिताभ ठाकुर ने ब्रजेश पाठक से की सीएमओ की शिकायत; चित्रकूट के एक डाक्टर के प्रति अभद्र भाषा प्रयोग करने का मामला...

चित्रकूट, अमृत विचार। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भूपेश द्विवेदी की शिकायत डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से की है। उन्होंने एक आडियो में एक चिकित्सक के प्रति अभद्र भाषा और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। (हालांकि ‘अमृत विचार’ डॉट कॉम इस आडियो की पुष्टि नहीं करता)।
अमिताभ ने शिकायत में कहा है कि उन्हें 9.2 मिनट का एक आडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें बातचीत में डा. भूपेश द्विवेदी ने जिले में तैनात एक चिकित्सक के प्रति अत्यंत अमर्यादित और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। साथ ही उन्होंने कई अन्य लोगों के प्रति घोर जातिगत टिप्पणियां भी की हैं। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस प्रकार की जातिगत और अभद्र टिप्पणियां किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से दोनों व्यक्तियों की आवाज का नमूना लेते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग से मिलान कर समुचित विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व अमिताभ ठाकुर जिला जेल में निरुद्ध एक बंदी से जेलकर्मियों द्वारा कथित रूप से पिटाई करने के मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कर चुके हैं।