लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में गोमती नगर के दरोगा व मां की मौत, कार के उड़े परखच्चे

लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में गोमती नगर के दरोगा व मां की मौत, कार के उड़े परखच्चे

लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुल्तानपुर के जयसिंह पुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे में लखनऊ के गोमती नगर थाना में तैनात दरोगा मनीष मिश्रा व उनकी मां चंद्रावती की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। कार से दवा लेने लखनऊ आ रहे थे …

लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सुल्तानपुर के जयसिंह पुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे में लखनऊ के गोमती नगर थाना में तैनात दरोगा मनीष मिश्रा व उनकी मां चंद्रावती की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।

कार से दवा लेने लखनऊ आ रहे थे दरोगा

मिली जानकारी के अनुसार मूलत: अम्बेडकर नगर के बसखारी क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी दरोगा मनीष वर्मा गोमती नगर थाना में तैनात थे और छुट्टी पर चल रहे थे। मां की दवा लेने के लिए वे कार से लखनऊ आ रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जयसिंहपुर में आगे चल रहे एक कंटेनर का स्टेपनी गिर गया, जिसे उठाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक मार दी।

तेज रफ्तार होने के कारण कार पर नहीं रहा नियंत्रण

तेज रफ्तार होने के कारण मनीष गाड़ी को नियंत्रित नहीं रख सके और कार कंटेनर में जाकर घुस गई। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। मनीष और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे शवों को बाहर निकाला। कार में फंसी एक अन्य महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: छह साल से बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा था फर्जी सर्टीफिकेट छापने वाले गिरोह का सरगना मनीष