लखनऊ: मंडलायुक्त ने क्वीन मैरी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी

लखनऊ। क्वीन मैरी अस्पताल में मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हैं। यह बातें लेबर वार्ड में भर्ती महिलाओं ने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को बताईं। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी से कहा कि मरीजों के लिए दवाईयों की उपलब्धता में कोई कमी न हो नहीं तो सख्त कार्रवाई की …
लखनऊ। क्वीन मैरी अस्पताल में मरीज बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हैं। यह बातें लेबर वार्ड में भर्ती महिलाओं ने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को बताईं। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी से कहा कि मरीजों के लिए दवाईयों की उपलब्धता में कोई कमी न हो नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मंडलायुक्त शुक्रवार को अचानक क्वीन मैरी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उन्होंने लेबर वार्ड में भर्ती महिलाओ से पूछा गया कि सभी दवाईया ससमय अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही हैं या बाहर से मंगाई जा रही हैं। मरीजों ने बताया कि कुछ दवाईयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं।
मंडलायुक्त ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर लाइन में लगे लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने पूछा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची कटाने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है। मंडलायुक्त ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी की ड्यूटी शिफ्टवार नियमित रूप से लगाई जाये।
यह भी पढ़ें;-बरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने किया राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण