लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना में जल्द शुरू होंगे विकास कार्य
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों में जल्द विकास कार्य शुरू करेगा। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को बसंतकुंज योजना स्थित प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क, नाली, पार्क, सीवर और वाटर लाइन सहित अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत कराकर काम शुरू करवाने के निर्देश …
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों में जल्द विकास कार्य शुरू करेगा। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को बसंतकुंज योजना स्थित प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क, नाली, पार्क, सीवर और वाटर लाइन सहित अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत कराकर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने साइट मैप देखने के बाद अलग-अलग ब्लॉक में जाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के कुल 47 ब्लॉक की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
पढ़ें: फिरोजाबाद: पुलिस ने पांच कुंतल गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार
उपाध्यक्ष ने अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए उनकी ब्लॉक वाइज ड्यूटी लगाए के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा ने बताया कि बसंतकुंज योजना में 2256 प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं।
65 एकड़ में बनेगा प्रेरणा स्थल…
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि बसंतकुंज योजना में करीब 65 एकड़ जमीन पर प्रेरणा स्थल बनाया जाएगा। यह कार्य शासकीय निधि से होना है, जिसके सम्बंध में व्यय वित्त समिति की बैठक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रेरणा स्थल परिसर में तीन मंजिला अटल म्यूजियम भी बनाया जाएगा।
कूड़ा हटवाने के लिए नगर निगम को प्राधिकरण लिखेगा पत्र…
इस संबंध में उपाध्यक्ष ने सचिव के साथ अटल प्रेरणा साइट का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिंग रोड बंधे के किनारे स्थित डम्पिंग यार्ड से कूड़ा हटवाने का कार्य धीरे चल रहा है। जिसपर उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा को नगर निगम को पत्र भेजकर कूड़ा हटवाने का कार्य तेजी से करवाने के निर्देश दिए। साइट पर पहुंचे किसानों को उपाध्यक्ष ने बताया कि बंधे व गोमती नदी के बीच अर्जित भूमि के मुआवजे की धनराशि जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है, जिसका वितरण किया जा रहा है।