राज्यपाल ने ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना’ की शुरुआत

राज्यपाल ने ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना’ की शुरुआत

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में कोविड-19 संक्रमण से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के 23 बच्चों को उपयोगी किट भेंट कर ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना’ की शुरुआत की। किट में जैकेट, वूलेन लोअर, टोपी, मोजा, पिट्ठू बैग, प्रेरणादायक कहानियों की किताबें, स्कूल …

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में कोविड-19 संक्रमण से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के 23 बच्चों को उपयोगी किट भेंट कर ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना’ की शुरुआत की। किट में जैकेट, वूलेन लोअर, टोपी, मोजा, पिट्ठू बैग, प्रेरणादायक कहानियों की किताबें, स्कूल बैग, पठन-पाठन सामग्री व फल की टोकरी बच्चों को उपलब्ध कराई गई। राज्यपाल ने टाटा मोटर्स की वैक्सीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी सही शिक्षा-दीक्षा और संस्कार पूरे समाज का दायित्व हैै। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि हम बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान, देश प्रेम व सेवा-भाव से परिपूर्ण बनायें। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वे बच्चों को बोझ न समझें और सकारात्मक भाव से उनका पालन-पोषण करें।

महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि योजना के लाभार्थी बच्चों का खाता सिर्फ डाकघर में ही खोला जायेगा। 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चे के साथ जिलाधिकारी को अभिभावक रखते हुए संयुक्त खाता खोला जायेगा। खाते में बच्चे की उम्र के अनुसार धनराशि डाली जाएगी और बच्चे के 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उसे एक मुश्त धनराशि दी जाएगी।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिले में निर्धारित जनसंख्या के लगभग 85 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम खुराक व 46 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। इस मौके पर प्रदेश के बाल एवं महिला गृहों में कराये गये कार्यों पर एक फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, सीडीओ अश्वनी पांडेय, टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर के विजयन मेनन, बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-धान खरीद प्रक्रिया में कतई ढिलाई न बरती जाए : मुख्यमंत्री योगी