लखनऊ : सोशल मीडिया के जरिए दिल पर चोट कर रहीं धोखेबाज हसीनाएं

लखनऊ : सोशल मीडिया के जरिए दिल पर चोट कर रहीं धोखेबाज हसीनाएं

अमृत विचार, लखनऊ। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी अन्जान लड़की से बातचीत कर रहें हैं तो यह खबर आपको सावधान कर रही है। एक छोटी सी गलती आपको जेल की चाहरदीवारी  के भीतर पहुंचा सकती है या फिर समझौते के नाम पर आपको अपनी जमा पूंजी गवानी पड़ सकती है। राजधानी में तमाम लोग …

अमृत विचार, लखनऊ। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी अन्जान लड़की से बातचीत कर रहें हैं तो यह खबर आपको सावधान कर रही है। एक छोटी सी गलती आपको जेल की चाहरदीवारी  के भीतर पहुंचा सकती है या फिर समझौते के नाम पर आपको अपनी जमा पूंजी गवानी पड़ सकती है। राजधानी में तमाम लोग वीडियो स्क्रीन के जाल में फंस कर अपनी जमा पूंजी से हाथ धो चुके हैं। असल में समाज में बेइज्जती होने के डर से लोग पुलिस से शिकायत नहीं करते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रीनिंग ने पड़ी रफ्तार

दरअसल, राजधानी लखनऊ में वैश्विक महामारी के बाद से सोशल मीडिया का गलत परिणाम तेजी से सामने बढ़ रहा है। जालसाजों ने इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर खूबसूरत हसीनाओं का एक गैंग खड़ा कर दिया है। गैंग के सदस्य लड़कियों की आईडी तैयार कर लोगों से दोस्ती कर रहते हैं।

जिसके बाद यूर्जस का व्हाट्सएप नंबर लेकर या फिर मैसेंजर पर वीडियो स्क्रीनिंग के जाल में फंसाने की साजिश रचते हैं। सोशल मीडिया पर यूर्जस का भरोसा जीत कर गैंग सदस्य उन्हें वीडियो कॉल करते हैं। यह वीडियो कॉल सिर्फ एक मिनट का होती है। जिसमें जालसाज किसी लड़की सहारा लेकर अश्लील बातें करते हुए अपना और यूर्जस का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं।

इसके बाद जालसाज यूर्जस का अश्लील वीडियो भेज कर उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं। कहीं वकील बनकर तो कहीं अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की धमकी देते हुए यूर्जस से रुपयों की मांग करते हैं। इसके अलावा यूर्जस को मुकदमें फंसा देने और जेल की भेजने की धमकी भी देते हैं।

जालसाजों के खेल में फंस जाने के बाद यूर्जस को मुंह मांगी रकम भी चुकी पड़ जाती है। बदनामी होने के भय से यूर्जस पुलिस से शिकायत नहीं करते हैं। यही वजह है कि यूर्जस आसानी से वीडियो स्क्रीनिंग का शिकार हो जाते हैं।

इससे पहले भी सामने आई घटनाएं

पहली घटना : 06 अप्रैल 22 को हनीट्रैप में फंसे बुजुर्ग ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि जालसाजों ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये वसूले थे।

दूसरी केस : 12 मई 2022 को विभूतिखंड कोतवाली में एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था है कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की मांग की गई है।

तीसरी घटना : मई 2022 को चिनहट कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जालसाजों पर मुकदमा दर्ज किया था। जालसाज ब्लैकमेल कर युवक तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

चौथी घटना : मई 2022 को गोमतीनगर पुलिस ने हनीट्रैप में फंसे युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। ठग का पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

वीडियो कॉल रिसीव करते ही शुरु कर देती है गंदी हरकत

राजधानी में कई मामले ऐसे सामाने आए हैं। जब देर रात यूर्जस ऑनलाइन रहते है। इसी बीच एक अनजान नंबर पर यूर्जस के पास वीडियो कॉल आती है। जैसे ही यूर्जस वीडियो कॉल रिसीव करता है। तो लड़कियां अश्लीलता करते हुए अपने कपड़े उतारने लगती है। जब तक यूर्जस कुछ समझ पाता है। तो 10 से 20 सेकेंड के बीच उसका वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है।

क्या कहते हैं साइबर सेल एसीपी

इस मामले में एसीपी साइबर सेल दिलीप सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। यूर्जस को सचेत रहने की आवश्यकता है। इस तरह के अपराध में फंसने के बाद यूर्जस को फौरन पुलिस से शिकायत करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर उतना इस्तेमाल करें जितनी आवश्यकता हो। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।

यह भी पढ़ें- रायबरेली: महिला को ब्लैकमेल कर सिपाही ने किया दुष्कर्म, महिला आयोग और पुलिस कर रही जांच

ताजा समाचार

FIH Hockey Pro League : हॉकी प्रो लीग के यूरोप चरण के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को सौंपी कमान
Farrukhabad: आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार, डॉक्टर बोले- भीषण गर्मी साथ लाती बीमारियां, ऐसे करें बचाव...
निर्मला सीतारमण का आरोप, झारखंड बड़े पैमाने पर पलायन, अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा
रूस ने कहा- भारत के चुनाव में रुकावट डाल रहा अमेरिका, पन्नू की हत्या मामले में भी लगाए बड़े आरोप 
बरेली: चुनाव में ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहा सिपाही, रिपोर्ट दर्ज
जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा - भाजपा की सरकार आई तो हमारी सुरक्षा में लगी पुलिस भी बनेगी अग्निवीर