लखनऊ: दरिंदे के चंगुल से बची मासूम, लोगों की सक्रियता से नहीं हो पाई हैवानियत की घटना

लखनऊ। लखनऊ। बीबीडी थानांतर्गत मून सिटी क्षेत्र की रहने वाली एक मासूम से धौना निवासी राजू उर्फ टहलू ने टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत …
लखनऊ। लखनऊ। बीबीडी थानांतर्गत मून सिटी क्षेत्र की रहने वाली एक मासूम से धौना निवासी राजू उर्फ टहलू ने टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मासूम का मेडिकल कराया जा रहा है। लोगों की सक्रियता से बुधवार को मासूम दरिंदे के चंगुल से बच गई।
बीबीडी प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मून सिटी क्षेत्र की रहने वाली मासूम (सात वर्षीया) बुधवार को स्कूल से लौट रही थी। इसी दौरान धौना का रहने वाला राजू उर्फ टहलू (38) बच्ची को रास्ते में रोककर खिलाने लगा। इसके बाद राजू ने बच्ची को टॉफी का लालच दिया और साथ चलने को कहा।
टॉफी के लालच में मासूम उसके साथ चली गई। यहां से राजू उसे पास के एक खेत में लेकर गया और जबरदस्ती करने लगा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो राजू उन्हें देखकर भागने लगा। आरोपी कुछ ही दूरी पर गढ्ढे में पैर फंसने से गिर गया। लोगों ने उसे दबोच कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।
मुंह दबाकर कर रहा था गलत हरकत
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि बच्ची के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्ची ने बताया है कि टॉफी दिलाने का लालच देकर राजू उसे लेकर गया था। आरोपी बच्ची का मुंह दबाकर अश्लील हरकत कर रहा था। राजू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पहले भी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गया था जेल
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि राजू के खिलाफ पूर्व में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है। राजू ने लगभग पांच साल पूर्व भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य कोतवालियों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: छत पर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश