लखनऊ: प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रदेश में तैनात रहेगी 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रथम चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव आयोजित कराने के लिए कमर कस ली है। इस बार प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रदेश में कुल 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा प्रदेश …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रथम चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव आयोजित कराने के लिए कमर कस ली है। इस बार प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रदेश में कुल 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

इसके अलावा प्रदेश मुख्यालय से 27 कंपनी पीएसी, 9464 इंस्पेक्टर/एसआई, 59030 आरक्षी, 48136 होम गार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को भी निर्वाचन ड्यूटी पर लगाया गया है।

241 पुलिस थानों को किया गया अलर्ट

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जिलों (आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंद शहर, बागपात, हापुड़, मुजफ्फर नगर, शामली एवं गौतमबुद्ध नगर) में 58 विधानसभाओं में मतदान होना है।

जिसमें 241 पुलिस थानों के अंतर्गत 10,833 मतदान केंद्रों व 25,880 मतदेय स्थलों पर वोटिंग होगी। इन सभी थानों को तैयारियां पुख्ता करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। प्रथम चरण के निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी, जवान अपने पदस्थापन स्थल को बुधवार शाम को ही रवाना कर दिये गये हैं।

12 विधानसभा व 5535 मतदेय स्थल संवेदनशील

प्रथम चरण को लेकर 58 में से 12 विधानसभाओं (खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत व कैराना) शामिल हैं। वहीं कुल 898 मजरे व मोहल्लों को वल्नरेबल व 5535 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है।

बूथ ड्यूटी पर रहेगी 724 कंपनी पुलिस

एडीजी ने बताया कि प्रथम चरण चुनाव को लेकर 724 कंपनी केंद्रीय पुलिस बूथ ड्यूटी पर रहेगी। इसके अलावा 15 कंपनी स्ट्रांग रूम ड्यूटी, 05 कंपनी ईवीएम सुरक्षा, 26.78 कंपनी थानों पर बतौर क्यूआरटी, 20.5 कंपनी अंतर्राज्यीय बैरियर ड्यूटी, 66 कंपनी लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी, 9.67 कंपनी फ्लाइंग स्क्वॉड व 9.67 कंपनी स्टेटिक स्क्वॉड ड्यूटी में रहेगी। शेष बल को रिजर्व रखा गया है। वहीं 800 कंपनी केंद्रीय बल में से 04 कंपनी को रिजर्व रखा गया है।

महिलाओं के लिए बने कुल 136 पिंक बूथ

प्रथम चरण चुनाव को लेकर 11 जिलों की 58 विधानसभाओं में महिलाओं के लिए कुल 136 पिंक बूथ बनाये गये हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए कुल 59 महिला इंस्पेक्टर/एसआई व 261 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है।

11 जनपदों में कुल 1,60,237 शस्त्र जमा

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम चरण मतदान को लेकर 11 जिलों में पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर कुल एक लाख 60 हजार 237 शस्त्र जमा कराये हैं। 151 लाइसेंसी शस्त्रों को सीज किया गया है और 441 शस्त्र लाइसेंस रद्द किये गये हैं।

वहीं शांति भंग की आशंका पर 03 लाख 98 हजार 432 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए 03 लाख 64 हजार 432 को पाबंद किया गया है। वहीं आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 301 संज्ञेय व 16 असंज्ञेय अपराधों के मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान 1783 अवैध शस्त्र, 2048 कारतूस व 20 किलो विस्फोटक बरामद करते हुए जब्त किया गया है।

28.67 करोड़ रुपये के नगद, जेवर, शराब व मादक पदार्थ जब्त

इन 11 जिलों में आचार संहिता के मद्देनजर अबतक पुलिस ने चेकिंग करते हुए 28 करोड़ 67 लाख 85 हजार 873 रुपये के नगद, जेवर, शराब, मादक पदार्थ आदि जब्त किये हैं। इनमें से 12 करोड़ 45 लाख 79 हजार 816 रुपये नगद, 49.40 लाख का सोना-चांदी, 7 करोड़ 83 लाख 33 हजार 847 रुपये की शराब, 07 करोड़ 89 लाख 72 हजार 170 रुपये के मादक पदार्थ बरामद करते हुए जब्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: सीएम योगी ने कलाकारों व कलाकार संगठनों से किया वर्चुअल संवाद, कही यह बड़ी बात