लखनऊ: क्लब की सदस्यता के नाम पर चिकित्साधिकारी से ठगे 48 हजार रुपए

लखनऊ: क्लब की सदस्यता के नाम पर चिकित्साधिकारी से ठगे 48 हजार रुपए

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ दीपक कुमार मौर्या को क्लब महिंद्रा की सदस्यता दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 48 हजार रुपए की ठगी कर ली। डॉ दीपक ने कृष्णानगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। डॉ. दीपक ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी शादी हुई थी। …

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ दीपक कुमार मौर्या को क्लब महिंद्रा की सदस्यता दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 48 हजार रुपए की ठगी कर ली। डॉ दीपक ने कृष्णानगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

डॉ. दीपक ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी शादी हुई थी। उन्होंने गोवा घूमने के लिए क्लब महिंद्रा के वेबसाइट पर मेंम्बरशिप के लिए लखनऊ ब्रांच में आवेदन किया था। कंपनी की ओर से बताया गया था कि मेम्बरशिप लेने के बाद गोवा में क्लब महिंद्रा के रिजॉर्ट में कमरा बुक हो जाएगा।

इसपर उन्होंने अपने खाते से 47,916 रुपये बताए गए खाते में भेजकर पत्नी आंचल सिंह के नाम पर क्लब महिंद्रा की मेम्बरशिप ले ली। पर रुपये भेजने के बाद एजेंट कमर खाली न होने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। जब दीपक ने मेन ब्रांच में किया तो पता चला कि लखनऊ ब्रांच के एजेंट द्वारा अभी तक कोई पेमेंट ही नहीं की है।

यह भी पढ़ें; लखनऊ: बीएड में दाखिले का झांसा देकर सेवानिवृत्त दरोगा से ठगे 79 हजार रुपए

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: किशोर को बुलाकर धारदार हथियार से किए कई वार, गंभीर रूप से घायल
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद से हटाए गए Yoon Suk Yeol, अदालत ने दी मंज़ूरी, जानें पूरा मामला
कासगंज में कूड़ा उठाने की नई प्रणाली, 19 वाहनों से हो रही घर-घर सफाई
Kanpur: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में होगी राष्ट्रीय हार्निया कांफ्रेस, विदेश के 35 डॉक्टरों को प्रशिक्षण देंगे कॉलेज के विशेषज्ञ
गोंडा: अभद्रता और वसूली के आरोप में दो हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल के बाद आज पहला जुमा, UP में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा