लोहिया को ऐसा अस्पताल बनाना है कि मरीज कहीं और न जाएं : उप मुख्यमंत्री

लोहिया को ऐसा अस्पताल बनाना है कि मरीज कहीं और न जाएं : उप मुख्यमंत्री

लखनऊ। कैंसर बीमारी किसी भी व्यक्ति के लिए अभिशाप से कम नहीं। इसके इलाज के लिए मरीज को काफी परेशान होना पड़ता है। मैंने खुद ही इस बीमारी के दर्द को काफी करीब से महसूस किया है। इसलिए लोहिया अस्पताल को ऐसा बनाना है कि यहां आने के बाद मरीज इलाज के लिए कहीं और …

लखनऊ। कैंसर बीमारी किसी भी व्यक्ति के लिए अभिशाप से कम नहीं। इसके इलाज के लिए मरीज को काफी परेशान होना पड़ता है। मैंने खुद ही इस बीमारी के दर्द को काफी करीब से महसूस किया है। इसलिए लोहिया अस्पताल को ऐसा बनाना है कि यहां आने के बाद मरीज इलाज के लिए कहीं और जाए ही न। ये बातें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

उप मुख्यमंत्री यहां लोहिया अस्पताल और पॉवर फाइनांस कॉरपोरेशन (एसीएफ) के बीच कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन को लेकर मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, लोहिया अस्पताल की निदेशक डॉ. सोनिया निम्यानंद, आदि मौजूद थे।

आप मरीज को दें भगवान का दर्जा, मैं भी तन-मन-धन से साथ खड़ा हूं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि मरीज को भगवान का दर्जा दें। जैसे एक दुकानदार अपने ग्राहक को देता है। मरीजों से ठीक ढंग से पेश आएं, दुर्व्यवहार करके उसकी पीड़ा न बढ़ाएं। किसी भी हालत में मरीज इलाज के अस्पताल से न लौटे, चाहे उसे गाड़ी में आकर ही इलाज करना पड़े।

उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आपको जो ड्यूटी मिली है उसे पूरी शिद्दत से निभाइये, जहां दिक्कत होगी मैं आपके साथ तन-मन-धन से खड़ा हूं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मदद करें और टीबी के एक मरीज को गोद लें।

यह भी पढें:लखनऊ: सरकारी वकीलों को सचिवालय बुलाकर साक्षात्कार लेने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी